*लाखों रूपए से निर्मित ग्राम सचिवालय बना कबाड़खाना*
====================
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता -तीखी आवाज, मछली शहर जौनपुर*
*बरईपार*
सुजानगंज ब्लाक के सकरा प्रथम गांव में लाखों रुपए से निर्मित ग्राम सचिवालय कबाड़खाना बन गया है । जिस पंचायत भवन से गांव के विकास का खाका तैयार होना है वह ग्राम सचिवालय सिर्फ कागजों पर कार्य कर रहा है । ग्राम पंचायत में बने लेखपाल कक्ष में गंदगी का अंबार लगा हुआ है । प्रधान कक्ष का दरवाजा टूटा हुआ है ।
पंचायत भवन कूड़ा घर के रूप में तब्दील हो गया है । ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की उदासीनता के कारण पंचायत भवन का रख रखाव प्रभावित है । पंचायत भवनों को आधुनिकरण करने के लिए सरकार ने पानी की तरह पैसा बहाया है किंतु सकरा प्रथम गांव पंचायत भवन को अनुपयोगी समझ कर कबाड़खाना के रूप में तब्दील कर दिया गया है। सरकार पंचायत भवन में ग्रामीणों की सहूलियत के लिए सरकारी कर्मचारी को उपस्थित रहकर आय प्रमाण पत्र से लेकर खसरा खतौनी तक तमाम सुविधाओं के लिए पंचायत भवन का निर्माण किया है । किंतु पंचायत भवन का उपयोग अब तक नही हो सका है ।ग्राम सभा के निवासी समाजसेवी अखिलेश तिवारी ने पंचायत भवन के रख रखाव को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है । इस संबंध में सुजानगंज बीडीओ श्याम नारायण चतुर्वेदी ने बताया कि हमें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है ।