प्रतापगढ़ जिले के ग्राम पंचायत कादीपुर में जमीन की लालच में भाई और भाभी ने भाई को दिया जहर

प्रतापगढ़ जिले के ब्लॉक आसपुर देवसरा में ग्राम पंचायत कादीपुर गांव हिम्मतपट्टी किलाईं के रामजीत प्रजापति पुत्र प्रहलादी का कहना है कि अपनी ग्राम सभा में घर बनवाने के बाद अपने माता-पिता को लेकर गुजरात चले गए जहां पर उनकी माता का देहांत हो गया उसके बाद उनके बड़े भाई राजपति प्रजापति गुजरात आए और पिता प्रहलादी को लिवा कर गांव चले आए उसके बाद पिताजी को बहला फुसलाकर हमारे हिस्से की जमीन भी पिताजी से अपनी पत्नी दुर्गावती के नाम लिखवा लिया तीन-चार महीने बाद जब मुझे सूचना मिली तो मैं भाग कर गांव आया और पंचायत बटोरा तो मेरे भाई राजपति आदि ने कहा कि मैं पंचायत नहीं मानूंगा आओ मेरे पास रहो खाना पीना खाओ बाद में दे दूंगा तुम्हारा हिस्सा उसके बाद में खाना पीना खाने लगा 21 सितंबर 2023 दिन बृहस्पतिवार को लगभग 11 बजे मुझे खाने में जहर डालकर दे दिया खाना खाने के बाद जब मेरी तबीयत बिगड़ने लगी तो मुझे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ में एडमिट कराया गया तथा वहां पर 112 नंबर कॉल करके पुलिस को भी सूचना दी गई जब मुझे कुछ राहत हुई उसके बाद
जिला अस्पताल रेफर कर दिए गया 2 दिन भर्ती रहने के बाद मुझे पूर्ण रूप से आराम हुआ तीसरे दिन में घर आया उसके बाद मैने थाना आसपुर देवसरा में प्रार्थना पत्र देकर जो जहर खिला के मुझे मारने का प्रयास किया गया उसके लिए थाना अध्यक्ष आसपुर देवसरा संजय पाण्डेय से न्याय की गुहार लगाई थाना अध्यक्ष ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए (धारा( ए))328 के अंतर्गत राजपति प्रजापति व उनकी पत्नी दुर्गावती देवी के नाम मुकदमा पंजीकृत करते हुए कहा की जो भी उचित कार्यवाही होगी प्रशासन द्वारा की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *