*प्रतापगढ़/थाना क्षेत्र कोहड़ौर के अंतर्गत तमंचा सटाकर बकरी लूटने वाले स्कार्पियो सवार तीन गिरफ्तार*
अनिल मिश्र
 
तमंचा सटाकर चार बकरी, एक बकरा लूटने वाले स्कार्पियो सवार तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो, तमंचा बरामद कर तीनों को जेल भेज दिया। कोहंडौर थाना क्षेत्र के उसका गांव में नौ जून की रात स्कार्पियो से पहुंचे तीन लोगों ने प्रशांत गौतम को तमंचा सटाकर उसकी चार बकरी, एक बकरा लूट लिया। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी। थाने के एसआई रामजन्म पांडेय ने पुलिस टीम के साथ गुरुवार शाम मदाफरपुर के पास सुल्तानपुर सीमा से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो बरामद कर उस पर सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।पकड़े गए युवकों ने बकरी लूट की बात स्वीकार की। आरोपित जौनपुर सरपतहा, नरेंद्रपुर के रतन उर्फ अजय गौतम, गुलशन और सुल्तानपुर दोस्तपुर फिरोजपुर कला के अहमद कुरैशी बताए गए। पुलिस ने आरोपितों के पास से स्कार्पियो, तमंचा के साथ ही बकरी बिक्री के सात हजार रुपये बरामद कर सभी को जेल भेज दिया।
 कोहंडौर थाना क्षेत्र के उसका गांव में नौ जून की रात स्कार्पियो से पहुंचे तीन लोगों ने प्रशांत गौतम को तमंचा सटाकर उसकी चार बकरी, एक बकरा लूट लिया। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी। थाने के एसआई रामजन्म पांडेय ने पुलिस टीम के साथ गुरुवार शाम मदाफरपुर के पास सुल्तानपुर सीमा से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो बरामद कर उस पर सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।पकड़े गए युवकों ने बकरी लूट की बात स्वीकार की। आरोपित जौनपुर सरपतहा, नरेंद्रपुर के रतन उर्फ अजय गौतम, गुलशन और सुल्तानपुर दोस्तपुर फिरोजपुर कला के अहमद कुरैशी बताए गए। पुलिस ने आरोपितों के पास से स्कार्पियो, तमंचा के साथ ही बकरी बिक्री के सात हजार रुपये बरामद कर सभी को जेल भेज दिया।

 
									 
		 
		 
		