सुल्तानपुर न्यूज़ :-
गिरे हुए पर्स को लौटाया,पर्स पाकर शिवम के चेहरे पर लौटी मुस्कान
पंकज पांडेय की इमानदारी ने औरों को भी किया प्रेरित
सुलतानपुर शहर के एक सिनेमाहाल में यातायात विभाग के संविदा ड्राईवर पंकज पांडेय सिनेमा देखने गए थे,बगल की सीट पर उन्हें एक पर्स मिला,पंकज पांडेय ने जब पर्स की तलाशी लिया तो उसमें 4040 रू•,एटीएम,क्रेडिट कार्ड,आधार व अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे,पंकज ने उपलब्ध कागजात से पता किया तो पता चला की यह पर्स दरियापुर निवासी शिवम प्रजापती का है,पंकज पांडेय ने शिवम प्रजापति के मोबाईल पर फोन करके उन्हें बताया की आपका पर्स मेरे पास है,आप मुरली नगर आकर अपना पर्स लेलें,सूचना मिलते ही शिवम मुरली नगर पहुंचकर पंंकज पांडेय से मिले,श्री पांडेय ने शिवम का पर्स मौजूद लोगों के सामने वास किया,पर्स पाकर शिवम के चेहरें पर मुस्कान लौट आई,उन्होनें कहाकि आज भी हमारें बीच में इतने ईमानदार लोग है,जो फोन द्वारा सूचित करके लोगों के पाए हुए सामान पूरी ईमानदारी के साथ वापस करते है,शिवम प्रजापती ने खोया हुआ पर्स पाने पर उन्होनें यातायात संविदा ड्राईवर का धन्यबाद किया।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल