दीपावली की मची धूम, नगर पंचायत कोइरीपुर में दिखा रौनक ।
कोइरीपुर: चांदा…आपको बताते चलें आज दिनांक 20/10/2025 दिन सोमवार को नगर पंचायत कोइरीपुर के दुकानों पर देखने को मिला भारी भीड़,लोग दिखे अति उत्साहित जहां पटाखों की दुकानों पर खड़े होने की जगह नहीं वही दूसरी तरफ लक्ष्मी – गणेश की मूर्तियों की खरीदी करते हुए दिखे लोग, भारतवर्ष का यह सबसे पवित्र एवम पावन पर्व है, सभी सनातनी हर वर्ष इस त्यौहार का इंतजार करते है और हर्ष उल्लास के साथ मनाते है।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल

 
									 
		 
		 
		