महा संकल्प अभियान को लक्ष्य तक पहुंचाना ही हमारा ध्येय: चंदन सिंह

महा संकल्प अभियान को लक्ष्य तक पहुंचाना ही हमारा ध्येय: चंदन सिंह

सुल्तानपुर – आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पयागीपुर जनता युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विमलेश पटेल रहें| कार्यक्रम तीन सत्रों में चला प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं. इन 9 सालों में पीएम मोदी के द्वारा कई जन कल्याणकारी योजना चलाई गई है. इसका लाभ देशवासियों को मिल रहा है. इन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचना है|
मुख्य अतिथि विमलेश पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों से जनता का विश्वास और भरोसा भाजपा पर बढ़ा है । पार्टी की इस विजय गाथा में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 09 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी द्वारा महा संपर्क अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है । इस अभियान में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए । युवाओं को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराते हुए उन्हे जोड़ना चाहिए| द्वितीय सत्र को भाजपा जिला महामंत्री संदीप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कई चुनाव में पार्टी को मिल रही जीत में भाजयुमो कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान रहा है हाल ही में प्रदेश में सम्पन्न हुए निकाय चुनाव में पार्टी की मिली अभूतपूर्व सफलता भाजयुमो कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है| कार्यक्रम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनन्द प्रकाश द्विवेदी ने भी सम्बोधित किया और युवाओं में उत्साह भरा कार्यक्रम में पहुंचे सुल्तानपुर विधानसभा से भाजपा विधायक विनोद सिंह ने भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में जोश भरा भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौरव सिंह वत्स ने भी सम्बोधित किया और कार्यक्रम के अन्त में तृतीय सत्र में भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायन बताया कि कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग के साथ अभी से 2024 में भाजपा की जीत के संकल्प के साथ योजनापूर्वक लगना है कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य जिला मंत्री अंकुर तिवारी ने किया और समापन में जिला महामंत्री गौरव मौर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर जिला महामंत्री सचिन पाण्डेय,गौरव मौर्य जिला उपाध्यक्ष सुधांशु सिंह, अभिनव सिंह, अंश द्विवेदी, जिला मंत्री अतुल सिंह, शौर्य वर्धन सिंह,सानू सिंह,शुभान्जलि शुक्ला, अंकुर तिवारी, मीडिया प्रभारी मोहित तिवारी, प्रतीक मिश्र,अमोद , जिला कार्यसमिति सदस्य अनुराग पाण्डेय, हिमांशु त्रिपाठी, मृत्युंजय मिश्र, अनूप दूबे,नितिन मिश्र आदि भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारीगण व सभी मंडलों के मण्डल अध्यक्ष व मण्डल महामंत्री उपस्थित रहे|

जिला संवाददाता शुभम् कौशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *