राष्ट्रीय हस्तशिल्प सप्ताह धूमधाम से संपन्न
शिव पूजन मिश्र
प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के मुख्यालय
गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ पर नेशनल हैंडीक्राफ्ट वीक राष्ट्रीय हस्तशिल्प सप्ताह को
धूमधाम से मनाया गया संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य
भारत की समृद्ध कलात्मक विरासत को कारीगरों के कौशल को बढ़ावा देना और सांस्कृतिक परंपराओं का जश्न मनाना है
जिसका मुख्य थीम मेरा शिल्प मेरा गौरव और स्थानीय के लिए आवाज वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देना है
हस्तशिल्प ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
हमें हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा देना उनकी बिक्री बढ़ाना और कारीगरों के हाथों को सशक्त बनाने की जरूरत है
ताकि देश की समृद्ध हस्तशिल्प परंपरा वैश्विक मंच पर और भी उभर कर आए
इस अवसर पर संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह ने विभिन्न हासिल हस्तशिल्पियों को सम्मानित किया उनके कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई गई सम्मानित की गई
शिल्पियों में प्रमुख रूप से जबी अख्तर नसरीन बानो मीना देवी सालिया सुनीता देवी नगमा किरण
आदि रही इस अवसर पर मीना सिंह ने कई मधुर प्रस्तुतियां दी संचालन नेहा सिंह ने किया कार्यक्रम
में दर्जनों महिला शिल्प सहित संस्था के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
