*घर के सामने बैठी विवाहिता की बालू से लदी ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत*
*शिव पूजन मिश्रा*
*संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर*
बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलावा गांव में बालू से लदी ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से एक विवाहिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई
आपको बता दें कि बेलावा ग्राम पंचायत में राय साहब गौतम अपने घर निर्माण हेतु बालू मगवाए थे . घर के सामने बैठी राय साहब की पत्नी मीरा देवी बालू लदी ट्रैक्टर की चपेट में आ गई और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बदलापुर कोतवाली पुलिस ने मृतक मीरा देवी व बालू से लदी ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए मृतक मीरा देवी के पति राय साहब की लिखित तहरीर पर विधिक कार्रवाई करते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।