*थाना केराकत पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम की साझा कार्रवाई में अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरा गिरफ्तार*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
केराकत पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस की साझा कार्रवाई के दौरान हुई मुठभेड़ मे एक शातिर लुटेरा चंद्रदीप पटेल पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उसके पास से लूट की गई एक मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन और 4.400 ग्राम गला हुआ सोना बरामद हुआ।
आपको बताते चलें कुसरना क्षेत्र में हुई चैन स्नेचिंग की सूचना पर जब पुलिस हरकत में आई और चेकिंग अभियान शुरू किया। पुलिस व उक्त टीमों को मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने पूरनपुर मजार के पास नहर पुलिया चौराहे पर घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चन्द्रदीप पटेल घायल हो गया, जबकि उसका साथी लवकुश पाल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल आरोपी की निशानदेही पर लूटी गई चैन को खरीदने और चोरी किए गए माल को छिपाने गलाने वाले संजय सेठ को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 4.400 ग्राम गला हुआ सोना बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त चन्द्रदीप पटेल (निवासी दनियालपुर, थाना शिवपुर, वाराणसी) के खिलाफ पूर्व में वाराणसी व जौनपुर जनपदों में डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट सहित करीब 8 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, संजय सेठ (निवासी थानागद्दी, थाना केराकत) के खिलाफ भी वाराणसी और जौनपुर में 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट तक शामिल है।
इस घटना के संबंध में केराकत थाने में मुकदमा संख्या 181/25 के तहत धारा 109(1)/317(2)/318(2)/336(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। इस साझा कार्रवाई में
प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय के नेतृत्व में केराकत पुलिस, एसओजी प्रभारी के.के. सिंह, सर्विलांस टीम प्रभारी प्रवीण यादव, तथा अन्य उप निरीक्षक व पुलिसकर्मी शामिल रहे।