*दहेज उत्पीड़न के छह आरोपितों पर मुकदमा दर्ज*
*एसपी के निर्देश पर सिंगरामऊ पुलिस ने की कार्रवाई*
*संवाद :शिवपूजन मिश्रा*
सिंगरामऊ, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के आदेश पर सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में दहेज उत्पीड़न के मामले में छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता रामनारायण चौहान, निवासी चक्रखोईरी थाना बरसठी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी पुत्री रिचा के ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था।
शिकायत के अनुसार, रिचा की शादी 21 मई 2025 को ग्राम बहुर निवासी चंद्रभान (पुत्र स्व. तेज नारायण) से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न कराई गई थी। विवाह में नगद, गहने और घरेलू सामान हैसियत के अनुसार उपहारस्वरूप दिए गए थे। इसके बावजूद कुछ दिनों बाद ससुराल पक्ष द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी गई और रिचा को प्रताड़ित किया जाने लगा।
पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में सिंगरामऊ थाने में शिकायत की, लेकिन आरोप है कि उस समय थाना प्रभारी सैयद हुसैन मुन्तजर द्वारा मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत एसपी जौनपुर तक पहुंचाई गई, जिसके बाद उन्होंने तत्काल मुकदमा दर्ज करने का निर्देश जारी किया।
थाना प्रभारी सैयद हुसैन मुन्तज़र ने बताया कि एसपी के आदेश पर छह आरोपितों—पति चंद्रभान, सास संतोखा देवी, जेठ सूर्यभान, जेठानी रीता देवी, तथा रिश्तेदार सूबेदार चौहान और संगीता देवी—के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
