*बदलापुर की ऐतिहासिक विजयदशमी के उपलक्ष में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ के पहलवान ने जौनपुर के रामाशंकर को दी पटकनी*

*बदलापुर की ऐतिहासिक विजयदशमी के उपलक्ष में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ के पहलवान ने जौनपुर के रामाशंकर को दी पटकनी*
*************************
शिवपूजन मिश्रा

*संवाददाता तीखी आवाज 24.in बदलापुर*
बदलापुर की ऐतिहासिक विजयदशमी के उपलक्ष में मेले के दूसरे दिन दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया दंगल प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ के पहलवान का दबदबा कायम रहा, जहां प्रतापगढ़ के पहलवान अजीत ने जौनपुर के माने जाने पहलवान रमाशंकर निवासी प्यारेपुर को धूल चटाई ,और उन्हें पटकनी देते हुए विजय हासिल की , छोटू खोभरिया ने प्रवीण मुंगराबादशाहपुर को पटखनी दी। अरविंद प्यारेपुर ने प्रवीण मुगरा बादशाहपुर को पराजित किया। इसके बाद धर्मेंद्र कमल की कुश्ती बराबरी पर छूटी। कुश्ती के निर्णायक कृपाशंकर यादव व शिवकुमार सिंह रहे। आयोजक सत्यम सिंह ने पुरस्कार वितरित कर आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मिथिलेश सिंह, विनोद शर्मा, उमाशंकर शुक्ल, राजकुमार निगम, शीलचंद जायसवाल सहित आदि गणमान्य उपस्थित रहे। संचालन सुनील सिंह ने किया। सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस के जवान भी तैनात थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *