सरदार वल्लभभाई पटेल की150वीं जयंती के अवसर पर निकली “एकता पदयात्रा

*सरदार वल्लभभाई पटेल की150वीं जयंती के अवसर पर निकली “एकता पदयात्रा”*

प्रेम शर्मा

शाहगंज के सुईंथाकला विकासखंड में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती मनाई गई इस अवसर पर यूनिटी मार्च पदयात्रा का आयोजन किया गया| यह पदयात्रा लखनऊ बलिया राजमार्ग स्थित महुआतर मिश्रा ढाबा मैदान से शुरू होकर विकासखंड परिसर स्थिति अटल पार्क पहुंचा, जहां एक जनसभा के साथ इसका समापन हुआ| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कौशलेंद्र पटेल, शाहगंज विधायक रमेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डाॕ उमेश चंद्र तिवारी, क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान उपस्थित रहे| जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कौशलेंद्र सिंह पटेल ने कहा सरदार पटेल ने देश को एकजुट करने का जो कार्य किया वह राष्ट्र के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेगा|

शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने जिस दृढ़ इच्छा शक्ति से देश का एकीकरण किया उसी संकल्प की आज समाज को आवश्यकता है| उन्होंने युवा पीढ़ी से उनके योगदान को समझने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आवाहन किया|

इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रकाश दुबे,जिला महा मंत्री सुनील तिवारी बृजेश शुक्ला, बबलू उपाध्याय, सुरेश पांडेय, अतुल सिंह (सेक्टर संयोजक) बेचन सिंह, अंगद तिवारी, संजय सिंह, अभिराम बिन्द, अविनाश तिवारी, अभिषेक तिवारी, रमेश चंद तिवारी, भोला तिवारी, रिंकू तिवारी, दिवाकर गिरी सह सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे|

सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए थाना प्रभारी यजुवेन्द्र सिंह अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *