प्राइवेट बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

*प्राइवेट बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम*

*********************

*संवाददाता – माता चरण पांडे*

तेजी बाजार (जौनपुर)। मंगलवार की सुबह तेजी बाजार थाना क्षेत्र के रसकेपुर बाजार में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

 

जानकारी के अनुसार, मनोज मिश्रा (30 वर्ष) पुत्र स्व. प्रदीप मिश्रा निवासी तेजी बाजार और इस्लाम (28 वर्ष) पुत्र मोहर्रम शाह निवासी बाउद्दीनपुर, बाइक से किसी कार्यवश घर से लगभग पांच किलोमीटर दूर रसकेपुर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक प्राइवेट बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

 

टक्कर इतनी भीषण थी कि मनोज मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस्लाम गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

 

घटना की सूचना मिलते ही तेजी बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

मृतक मनोज मिश्रा मर्चेंट नेवी में कार्यरत थे और हाल ही में अवकाश पर घर आए थे। उनके परिवार में पत्नी और 10 महीने की एक बेटी है। वहीं, मृतक इस्लाम मछली व्यवसाय से जुड़ा था और उसके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है।

 

दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में शोक की लहर व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *