*“दातुन ब्वॉय” आकाश यादव गिरफ्तार, वायरल वीडियो में पिस्टल तानने का मामला*
*********************
*संवाद: माता चरण पांडे*
बरसठी (जौनपुर)। प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान “दातुन ब्वॉय” के नाम से चर्चित हुआ गणेशपुर गांव निवासी आकाश यादव एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह गलत है।
हाल ही में आकाश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह अपने साथी के सीने पर पिस्टल तानकर रील बनाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने गंभीरता से संज्ञान लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में मड़ियाहूं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आकाश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन या भय फैलाने वाली किसी भी गतिविधि को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
