*मां दुर्गा की शोभा यात्रा में जमकर झूमे श्रद्धालु गोमती नदी में किया मूर्ति का विसर्जन,झाकियां रही आकर्षण का केंद्र*

*मां दुर्गा की शोभा यात्रा में जमकर झूमे श्रद्धालु गोमती नदी में किया मूर्ति का विसर्जन,झाकियां रही आकर्षण का केंद्र*

==============================

दिव्या तिवारी

संवाददाता तीखी आवाज सुलतानपुर

___________________________________

सुल्तानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र से मां दुर्गा की भव्य शोभा यात्रा निकाली। पूरा माहौल माता के जयकारों से गूंज उठा। लोग माता के भजनों पर जमकर झूमे। हवा में जमकर गुलाल उड़ाया और एक दूसरे को लगाया। गोमती नदी इसौली में मूर्ति का विसर्जन किया गया। लोगों ने विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की। कई तरह की झाकियां आकर्षण का केंद्र रही।मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्ताें की भीड़ उमड़ी। शोभा यात्रा के दौरान कलाकारों ने आग से हैरतंगेज करतब भी दिखाए।विधिविधान से पूजा-अर्चना के बाद बल्दीराय तहसील क्षेत्र के बघौना, देहली बाजार,बहुरावा,बल्दीराय, पारा चोराहा, गनापुर,वलीपुर, रैनापुर,जगदीशपुर,रसूलपुर, अरवल आदि स्थानों से शोभा यात्रा शुरू हुई। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्त आतुर दिखे। मुख्य बाजार होते हुए शोभा यात्रा ने गोमती नदी इसौली की ओर प्रस्थान किया। जहां पूजा-अर्चना के बाद मां दुर्गा की मूर्ति को नदी में प्रवाहित कर दिया गया। शोभा यात्रा में केंद्रीय पूजा समिति बल्दीराय अध्यक्ष महेश जायसवाल, प्रधान अमन सोनी,आचार्य सूर्यभान पांड़े, राजू सोनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, डॉ सूरज वैश्य,सुनील सिंह, दिलीप सिंह, नरेंद्र अग्रहरि, अजय मिश्रा, गोनू मिश्रा, प्रधान जय प्रकाश मिश्रा, जितेंद्र मिश्र, विशाल जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *