प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा वार्ड नंबर 7 स्थित तालाब में महिलाओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया महापर्व छठ पूजा

*प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा वार्ड नंबर 7 स्थित तालाब में महिलाओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया महापर्व छठ पूजा*

*नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा की गई चाक चौबंद व्यवस्था*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ जिले नगर पंचायत ढकवा में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया। पूर्वांचल और बिहार में विशेष महत्व रखने वाला यह पर्व अब प्रतापगढ़ में भी आस्था और विश्वास के साथ मनाया जा रहा है, जहां हर साल व्रतियों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। पर्व के तीसरे दिन, सोमवार शाम सैकड़ों व्रती महिलाएं संध्या अर्घ्य देने के लिए नगर पंचायत ढकवा वार्ड न 7 स्थित तलाब के घाट पर पहुंची जहां नगर पंचायत द्वारा बेहतरीन व्यवस्था की गई थी । नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक त्यागी व अधिशासी अधिकारी अभिनव यादव दो दिन पूर्व से ही तालाब की साफ सफाई से लेकर सभी व्यवस्थाओं में लगे थे। वहीं कर्मचारियों द्वारा घाट को सुंदर तरीके से सजाया गया। जहां पंचांग के अनुसार, सोमवार को सूर्यास्त शाम 05 बजकर 40 मिनट पर हुआ। महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। व्रती महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य देने के बाद मंगलगीत और देवीगीत गाए, जिसके बाद वे अपने घरों को लौटीं।हिंदू धर्म में छठ पूजा का विशेष महत्व है। यह चार दिनों तक चलने वाला पर्व है, जिसमें तीसरे दिन संध्या अर्घ्य का विशेष महत्व होता है।मान्यता है कि छठ पूजन सुख-समृद्धि और मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए किया जाता है, और छठी मैया व्रतियों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक त्यागी, अधिशासी अधिकारी अभिनव यादव, सभासद हरकेश पाठक, सभासद सूरज, सभासद मनोज सिंह, राजन सिंह, मनोज उपाध्याय, लक्ष्मी सेठ, रवि उपाध्याय, आदि लोग उपस्थित रहे। और महापर्व को धूमधाम से मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *