*प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा सोनपुरा सहकारी समिति पर डी ए पी के लिए किसान कर रहा संघर्ष*
 
*सुबह से ही बिना खाए पिए लाइन में लगे किसान लौटे निराश नहीं मिली डीएपी*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा के अंतर्गत सोनपुरा साधन सहकारी समिति पर सोमवार को डीएपी खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई। समिति पर खाद का वितरण किया गया। किसानों का कहना है। सुबह 8 बजे से ही हम लोग बिना खाए पिए लाइन में लग गए। कुछ लोगों को तो डीएपी मिली ज्यादातर लोग निराश लौटे। कुछ किसानों ने कहा हम लोग तीन बार से समिति पर डीएपी के लिए लाइन में सुबह से ही लग जाते है ।लेकिन अभी तक डीएपी नहीं मिली। मिला तो सिर्फ आश्वासन ज्यादातर डीएपी रसूकदार लोगों को मिली हैं। गरीब किसान सिर्फ लाइन में रहता है। इस संबंध में जब सचिव मनीष सिंह से बात की गई उन्होंने बताया कि समिति पर रवी की फसल के लिए 3 बार में 1300 बोरी डीएपी खाद आई थी । जो पुलिस की मौजूदगी में किसानों को वितरित कर दी गई है। और हमारी तरफ से प्रयास किया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा डीएपी लाकर यहां के प्रत्येक किसानों को दिया जा सके। जल्द ही अगली खेप आएगी।
 सुबह 8 बजे से ही हम लोग बिना खाए पिए लाइन में लग गए। कुछ लोगों को तो डीएपी मिली ज्यादातर लोग निराश लौटे। कुछ किसानों ने कहा हम लोग तीन बार से समिति पर डीएपी के लिए लाइन में सुबह से ही लग जाते है ।लेकिन अभी तक डीएपी नहीं मिली। मिला तो सिर्फ आश्वासन ज्यादातर डीएपी रसूकदार लोगों को मिली हैं। गरीब किसान सिर्फ लाइन में रहता है। इस संबंध में जब सचिव मनीष सिंह से बात की गई उन्होंने बताया कि समिति पर रवी की फसल के लिए 3 बार में 1300 बोरी डीएपी खाद आई थी । जो पुलिस की मौजूदगी में किसानों को वितरित कर दी गई है। और हमारी तरफ से प्रयास किया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा डीएपी लाकर यहां के प्रत्येक किसानों को दिया जा सके। जल्द ही अगली खेप आएगी।

 
									 
		 
		 
		