*बीएससी की छात्रा एक दिन के लिए बनी सिंगरामऊ थानाध्यक्ष*

*बीएससी की छात्रा एक दिन के लिए बनी सिंगरामऊ थानाध्यक्ष*

*महिला सशक्तिकरण के तहत संभाली कमान, फरियादियों की समस्याओं का किया निस्तारण*

*********************

*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*

सिंगरामऊ।

महिला सशक्तिकरण एवं नारी सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत शुक्रवार को बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा प्रभा तिवारी पुत्री त्रिवेणी तिवारी को एक दिन के लिए सिंगरामऊ थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठने से पूर्व प्रभा तिवारी ने थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क, पुरुष व महिला बंदी गृह, मालखाना, कार्यालय तथा साइबर सेल का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और कई प्रार्थना पत्रों का निस्तारण अपने विवेक के अनुसार तत्काल कराया। कुछ मामलों में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस दौरान थानाध्यक्ष सैयद हुसैन मुंतजर, उप निरीक्षक वीरेंद्र यादव, राजेंद्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल विश्वेश द्विवेदी समेत समस्त पुलिसकर्मी प्रभा तिवारी के सहायक के रूप में आदेशों का पालन करते नजर आए। महिला आरक्षी दीपलता सिंह, प्रिया शर्मा और ज्योति शर्मा ने सक्रिय सहयोग दिया।

 

मीडिया से बातचीत में एक दिन की थानाध्यक्ष बनी प्रभा तिवारी ने कहा कि “सरकार की यह अनूठी पहल महिला सशक्तिकरण और नारी सम्मान को नई दिशा दे रही है। यह अनुभव मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण रहेगा।”

 

वहीं, गुरु के रूप में सिंगरामऊ राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह ने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “ऐसी गतिविधियाँ छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ समाज में महिला नेतृत्व को प्रेरित करेंगी।” उन्होंने सरकार, थानाध्यक्ष तथा समस्त पुलिस स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *