*राजकीय बीज गोदाम में सेंधमारी, लाखों का सामान चोरी*
—————————-
*संवाद : माता चरण पांडे*
मछलीशहर। क्षेत्र के दाउदपुर स्थित राजकीय बीज गोदाम में रविवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपये का सामान उड़ा लिया। चोर खिड़की की सरिया काटकर गोदाम के अंदर घुसे और वहां रखे कंप्यूटर, लैपटॉप सहित बड़ी मात्रा में बीज लेकर फरार हो गए।
घटना का खुलासा सोमवार सुबह तब हुआ जब कर्मचारी गोदाम खोलने पहुंचे। उन्होंने देखा कि खिड़की टूटी हुई है और अंदर का सामान बिखरा पड़ा है। इसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों और पुलिस को दी गई।
बीज गोदाम प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि चोरों ने बड़ी सावधानी से खिड़की की सरिया काटकर अंदर प्रवेश किया। चोरी के दौरान गोदाम में रखे 96 किलो चना, 120 किलो मटर, 40 किलो सरसों और 40 किलो मक्का (शंकर प्रजापति किस्म) के बीज सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी कर लिए गए।
बताया गया कि चोरों ने गोदाम के पीछे खाली जगह पर चोरी किए गए बीजों को दूसरी बोरियों में पैक किया और खाली पैकेट वहीं छोड़ दिए।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि चोरों का सुराग लगाया जा सके।
ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।
