पहलगाम हमले के विरोध में प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में मोमबत्ती जला दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि

पहलगाम हमले के विरोध में प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में मोमबत्ती जला दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि।

मंगेश कन्नौजिया

सिकरारा, जौनपुर।

 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में परिषदीय विद्यालयों में शोक की लहर दिखी। विरोध के इसी क्रम में आज प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह व प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों के साथ स्वामी विवेकानंद हाल में मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

इस मौके पर बीइओ अजीत सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज और देश के लिए घातक हैं, दोषियों को जल्द सख्त से सख्त सजा दी जाए। उन्होंने इस दौरान शांति और एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पूरे समाज को मिलकर ऐसी हिंसा के खिलाफ खड़े होना होगा।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि यह हमला देश की एकता और मानवता पर सीधा हमला है। मजहब के नाम पर की गई हत्याएं मानवता पर कलंक हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर दोषियों को सजा दी जाए।

इस दौरान विद्यालय के शिक्षक श्यामधर यादव, आराधना उपाध्याय, गजाला बानो, नेहा जायसवाल, मनोज जायसवाल माधुरी सिंह, विवेक कुमार, कार्तिकेय प्रजापति सहित बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *