*झाड़ियों के पास मिला युवक का शव*
*स्कूटी बरामद — पुलिस कई एंगल से कर रही जांच*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर।
 
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहे के पास गुरुवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब झाड़ियों के पास एक युवक का शव मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला।

शव से कुछ दूरी पर एक स्कूटी भी बरामद हुई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक किसी हादसे का शिकार हुआ होगा, हालांकि हत्या और दुर्घटना दोनों ही पहलुओं पर जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्कूटी की नंबर प्लेट के आधार पर उसके मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक वहां कैसे पहुंचा।
पुलिस ने मृतक की पहचान सनी साहू निवासी नखास ओलनगंज, उमरपुर (जौनपुर) के रूप में की है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और हर संभावित एंगल से घटना की तहकीकात कर रही है।

 
									 
		 
		 
		