*जौनपुर में ‘तंबाकू मुक्त युवा अभियान-3.0’ का शुभारंभ*
*सीएमओ ने दिखाई रैली को हरी झंडी*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर।
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जौनपुर में ‘तंबाकू मुक्त युवा अभियान-3.0’ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. लक्ष्मी सिंह ने एक विशाल जन-जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली कुंवर हरिवंश सिंह पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं की भागीदारी के साथ निकाली गई, जिसमें युवाओं ने पोस्टर, बैनर और नारेबाजी के माध्यम से तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम के तहत यह अभियान 9 अक्टूबर 2025 से अगले 60 दिनों तक जिलेभर में संचालित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू निषेध संबंधी जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने कहा कि “विश्वभर में हर साल लगभग 60 लाख लोग तंबाकू सेवन के कारण अपनी जान गंवाते हैं। हर 6.5 सेकंड में एक धूम्रपान करने वाले व्यक्ति की मृत्यु होती है।” उन्होंने बताया कि “भारत में कैंसर से होने वाली 100 मौतों में से करीब 40 मौतें तंबाकू के सेवन से जुड़ी होती हैं।”
सीएमओ ने युवाओं से आह्वान किया कि वे तंबाकू के खिलाफ इस जनआंदोलन का हिस्सा बनें और समाज को तंबाकू मुक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।
