*रोटावेटर में फंसने से किसान की मौत, गांव में छाया मातम*
*********************
*संबाद: ओमप्रकाश मिश्रा*
महराजगंज (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के चरियाही गांव में मंगलवार को खेत की जुताई के दौरान हुए हादसे में एक किसान की रोटावेटर में फंसकर मौत हो गई।
मृतक की पहचान हरिकेश यादव (57 वर्ष) निवासी चरियाही के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सुबह हरिकेश यादव अपने ट्रैक्टर चालक के साथ खेत की जुताई करा रहे थे। ट्रैक्टर उन्हीं का था और चालक गांव का ही एक युवक था।
जुताई के दौरान रोटावेटर की स्प्रिंग कसने के लिए हरिकेश यादव मशीन के पीछे गए, तभी उनका पैर फिसल गया और वे चलते रोटावेटर में फंस गए। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
परिजन आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल जौनपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के हल्का लेखपाल दिलशाद अहमद मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली।
किसान की मौत से गांव में शोक की लहर फैल गई है।
