*लम्भुआ स्वास्थ्य मेले का भाजपा जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ने फीता काटकर किया शुभारंभ*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
 
जनपद सुल्तानपुर के 190 विधानसभा के लम्भुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत बुधवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले के मुख्य अतिथि के रूप में रहे भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी के हाथों द्वारा मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया इस अवसर पर स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया
मेले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्भुआ, आयुर्वेदिक,होम्योपैथिक विभाग के स्टॉल लगाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन, टीबी, मलेरिया, कुष्ठ व अन्य रोगों की जांच की गई।  इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना,परिवार नियोजन,मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा पोषण सम्बंधित जानकारी भी लोगों को दी गई।
इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना,परिवार नियोजन,मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा पोषण सम्बंधित जानकारी भी लोगों को दी गई।
महिला चिकत्सकों की टीम ने गर्भवती महिलाओं की जांच कर जरूरी परामर्श दिया इस दौरान मौजूद रहे भाजपा नेता शेर बहादुर सिंह, भाजपा नेता संजीव पाण्डेय,भाजपा नेता राम कृपाल वर्मा, संजय सरोज आदि लोग उपस्थित रहे जहां मरीजों का सवाल आता है मरीज ने अपना विश्वास होम्योपैथ व आयुर्वेद पर भी काफी हद तक दिखाए मौके पर तीनों विभाग के विभागाध्यक्षों द्वारा मरीज के साथ उनकी बातों को/समस्याओं को सुना और बेहतर इलाज करने का प्रयास भी किया
 जहां मरीजों का सवाल आता है मरीज ने अपना विश्वास होम्योपैथ व आयुर्वेद पर भी काफी हद तक दिखाए मौके पर तीनों विभाग के विभागाध्यक्षों द्वारा मरीज के साथ उनकी बातों को/समस्याओं को सुना और बेहतर इलाज करने का प्रयास भी किया

 
									 
		 
		 
		