फाइनल मैच की तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी

श्याम स्टे, जो बेंगलुरु में स्थित एक प्रतिष्ठित पीजी आवास सुविधा है जहाँ देश के विभिन्न हिस्सों से छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं और रहते हैं, द्वारा आयोजित श्याम स्टूडेंट प्रीमियर लीग (एसपीएल) का भव्य आयोजन दिनांक 28 सितंबर 2025 को बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में श्याम स्टे की विभिन्न शाखाओं से 6 टीमों ने भाग लिया, जहाँ कुल 15 रोमांचक लीग मैच खेले गए।

 

फाइनल मैच की तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आर.वी. युवराज द्वारा एसपीएल की ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इसके अलावा, आर.वी. युवराज ने टूर्नामेंट के स्मरण के रूप में मेमोरेन्डम बैट पर हस्ताक्षर भी किए, जो इस आयोजन के लिए एक खास उपहार के रूप में रखा गया।

 

कार्यक्रम में एकल युवा टीम दक्षिण क्षेत्र के अध्यक्ष प्रीतेश जी बुरड़ के साथ पवन जी राजलिवाल, विकास जी गुप्ता, आशीष जी गुप्ता एवं गौरव जी अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।

 

इस आयोजन की शोभा बढ़ाने हेतु श्याम स्टे के संचालक शुभम जी लोहिया, गगन जी लोहिया एवं भाग्यश्री लोहिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

इसके अतिरिक्त, श्याम स्टे के पूर्व छात्र-छात्राएँ भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर टीमों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन को और भी यादगार बनाया।

 

प्रतियोगिता के मैचों को यूट्यूब पर लाइव भी रिकॉर्ड किया गया, जिससे छात्रों के माता-पिता और परिवार वाले अपने बच्चों को लाइव खेलते हुए देख सके और भावनात्मक रूप से जुड़ाव महसूस कर सके।

 

एसपीएल न केवल खेल प्रतिभा को उभारने वाला मंच बना, बल्कि इसने विद्यार्थियों के बीच आपसी सहयोग, टीम भावना एवं सौहार्द भी बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *