*ऑल इंडिया नाइट कबड्डी चैंपियनशिप का पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ*
प्रेम शर्मा
जौनपुर:खेतासराय क्षेत्र के भुड़कुड़हा गांव में बुधवार की शाम ऑल इंडिया नाइट कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मुकाबला इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) हरियाणा के बीच खेला गया।कड़े संघर्ष में एसएसबी हरियाणा ने लगातार दो सेट में बढ़त बनाकर जीत दर्ज की।
पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन और आपसी प्रेम की भावना को मजबूत करता है। ग्रामीण अंचल में ऐसे आयोजन युवाओं को नई दिशा देने का काम करेंगे। आयोजक अफ्फान अहमद ने बताया कि इस बार देश भर से कुल 32 टीमें चैंपियनशिप में भाग ले रही हैं। इसमें राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी।