*प्रतापगढ़ के डिप्टी सीएमओ ने सीएमओ पर लगाए गंभीर आरोप,और पुलिस अधीक्षक से की शिकायत*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़, जिस डिप्टी सीएमओ डॉ. अखिलेश जायसवाल की शिकायत पर विजिलेंस टीम में पिछले दिनों सीएमओ दफ्तर में तैनात स्टोनो और अनुचर को दस हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा था, उसने सीएमओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डिप्टी सीएमओ का आरोप है कि सीएमओ ने मंगलवार को उन्हें कमरे में बुलाकर प्रताड़ित किया।
स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी और जिला प्रशासनिक अधिकारी के साथ मिलकर गालियां देते हुए धक्का देकर कमरे से बाहर निकाल दिया। डिप्टी सीएमओ ने एसपी से मिलकर इस बात की शिकायत की है। उन्होंने एसपी को बताया कि सीएमओ ने उनका मोबाइल बाहर रखवा दिया और नौकरी खा लेने की धमकी भी दी। पट्टी सीएचसी में तैनात डॉ. जायसवाल डिप्टी सीएमओ बने तो मुख्यालय पर आने के बाद बीमार हो गए। उनका चिकित्सीय अवकाश स्वीकृत करने के लिए सीएमओ के स्टेनो राहुल ने 10 हजार की मांग की थी। डॉ. जायसवाल की शिकायत पर प्रयागराज विजिलेंस की टीम ने बीते सोमवार को सीएमओ के स्टेनो राहुल और अनुचर आलोक श्रीवास्तव को घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार को डॉ. जायसवाल सीएमओ और दो अन्य अधिकारियों की शिकायत लेकर एसपी डॉ. अनिल कुमार के पास पहुंचे। एसपी को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि वह पूर्व में दिए एक प्रार्थनापत्र के संबंध में मंगलवार को सीएमओ के पास गए थे। सीएमओ काफी देर तक अपना काम करते रहे। कुछ देर बाद स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी और जिला प्रशासनिक अधिकारी को बुलवाकर कार्यालय के जुड़े कमरे में चले गए। डिप्टी सीएमओ के अनुसार, कुछ देर बाद चपरासी से उन्हें बुलाया। कमरे में जाते ही बोले मोबाइल बाहर रखकर आओ। इसके बाद भी वह खड़े रहे तो स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने उनका मोबाइल लेकर चपरासी को दे दिया। आरोप है कि सीएमओ ने उनसे कहा कि उनके आदमी को जेल भेजवाकर अच्छा नहीं किया। नौकरी खा जाने की धमकी भी दी। बाद में उन्हें धक्का देकर कमरे से बाहर कर दिया गया। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने शहर कोतवाल को मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया है। मामले में सीएमओ डॉ.एएन प्रसाद का कहना है कि डिप्टी सीएमओ के आरोप बेबुनियाद है।