*शाहपुर जंगल के पास पुलिस ने अवैध असलहे और असलहा बनाने वाले सामान के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार*
*लम्भुआ सुलतानपुर*
चाँदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर जंगल के पास पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी पुलिस ने शाहगढ़ जंगल के पास बाइक से जा रहे दो लोगों को संदिग्ध होने पर शक के आधार पर चेकिंग के लिए रोका तो पुलिस को पांच असलहा ठीक और छः असलहा समेत वा असलहा बनाने के समान सहित गिरफ्तार किया और बरामद वा पकड़े गए सभी लोग कोतवाली कुड़वार के निवासी खादर बसन्तपुर मझऊआ अजय विस्वकर्मा सुत दीपनरायन वा पिता दीपनरायन सुत गोमतीप्रसाद को लम्भुआ कोतवाली प्रभारी संदीप राय उप निरीक्षक कमलेश दुबे उप निरीक्षक आध्या प्रसाद तिवारी हेड कांस्टेबल पंकज तिवारी हेड कांस्टेबल उमेश यादव हेड कांस्टेबल संदीप यादव एसओजी की टीम से हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार शुक्ला हेड कांस्टेबल समरजीत सरोज शाहपुर मठिया देवी प्रसाद के घर के पास से गिरफ्तार किया और थाने ले आए पूछताछ की और विधिक कार्यवाही करते हुए पिता पुत्र को जेल भेजने की कार्यवाही सम्पादित की गई