*बहन बेटियों के सिंदूर को उजाड़ने वालों को भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब*
गौरवान्वित हुआ भारत देश: अवध बिहारी मिश्रा
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
भारतीय सेना द्वारा पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने पर पूरा देश आज गौरवान्वित हो रहा है।

भारतीय सेना के बल एवं पराक्रम को कोई ललकार नहीं सकता। उक्त विचार लम्भुआ क्षेत्र के आर्मी रिटायर्ड अवध बिहारी मिश्रा ने व्यक्त की लम्भुआ(डकाही) नगर पंचायत क्षेत्र के राणा नगर निवासी रिटायर्ड आर्मी लांस नायक अवध बिहारी मिश्रा वर्ष 1962 में सेवा में भर्ती हुए तथा वर्ष 1977 में रिटायर हुए।

उन्होंने बताया कि वर्ष 1965 तथा वर्ष 1971 में पाकिस्तान से हुई लड़ाई में भाग लिए थे। दोनों लड़ाई में पाकिस्तानी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि भारत की सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी संगठनों एवं उनके लोगों को समाप्त करने की कार्रवाई से पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा कश्मीर के पहलगाम घाटी में बहन बेटियों के सिंदूर उजाड़ने वालों को सबक सिखा दिया और पाकिस्तान को यह संदेश दे दिया कि भारतीय सेना अब चुप नहीं बैठने वाली। उन्होंने कहा कि अगर मैं भी इस समय सेना में होता तो मैं भी लड़ाई में शामिल होता यह हौसला तब है जब उन्होंने शुगर जैसी स्तिथि में 1982 से इन्सुलिन भी ले रहे हैं और आज भी नियम घूमना फिरना और खेती बारी का कार्य भी देखते हैं उसके बाबजूद यह जज्बा तो है वही यह बात भी है कि डकाही गाँव के बरिष्ठ नागरिक भी हैं
Post Views: 372