*प्रतापगढ़ में मुस्लिम समुदाय की बिटिया के लिए रक्तदान करने पहुंचे युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी*
अनिल मिश्र

प्रतापगढ़/अमरगढ़ ना जात ना पात हर जरूरतमंद की मददगार और खुल कर भ्रष्टाचार का विरोध करने वाली संगठन युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन रजि0 भारत के पदाधिकारियों द्वारा आज फिर बड़ी मानवता की बड़ी मिसाल पेश की है अमरगढ़ बाजार के मुस्लिम परिवार के बिटिया को ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी व्यस्था करने में परेशान थे किसी के द्वारा बिटिया के परिवार को संगठन के प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष पवन त्रिगुणाइत का नंबर दिया और बोला इनसे आप का काम हो जाएगा इनकी टीम कहीं ना कहीं से व्यस्था करा देगी संगठन के जिला अध्यक्ष पवन त्रिगुणायत के पास बिटिया के परिवार वालों का फोन आया अपनी बात बताई उन्होंने आश्वासन दिया गया कि पूरी कोशिश की जाएगी आपको ब्लड मिल जाए संगठन के जिला अध्यक्ष द्वारा सोशल मीडिया और संगठन के सभी जिले के व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज भेज कर बिटिया के लिए ब्लड के लिए मदद मांगी मैसेज देख कर सुल्तानपुर जिले की युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन टीम के पदाधिकारी सतीश मिश्रा ( मंटू) और प्रतापगढ़ से अंकुर बरनवाल के द्वारा बिटिया के लिए जौनपुर पहुंचकर खुशी खुशी रक्तदान किए ,सतीश मिश्रा सुल्तानपुर से अपनी निजी वाहन से घंटे का सफर तय कर जौनपुर यश हॉस्पिटल पहुंचकर रक्तदान किए, सतीश मिश्रा ने बताया बिटिया के लिए रक्तदान करके बहुत खुशी हुई बिटिया के परिवार वालों के द्वारा जो प्यार ,सम्मान,धन्यवाद मिला वह बया नहीं कर सकते भगवान तक का दर्जा दे दिए, यह बहुत किस्मत की बात है सतीश मिश्रा ने बताया की हर व्यक्ति को हर जरूरतमंद के लिए जात-पात से उठकर मदद की भावना रखनी चाहिए हमारा संगठन युवा एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन सदैव जात-पात धर्म को अलग रखकर हर परिवार के साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी लगातार संगठन के द्वारा हर जरूरतमंद परिवार के लिए रक्तदान कराया जा रहा है और आगे भी कराया जाएगा आप सभी के सहयोग से आज यह संगठन चाहे इंसान हो या पशु पक्षी या जानवर हो सबके लिए दिन-रात मददगार बनी है, मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार तिवारी मुझे अपार खुशी होती है जब हमारे संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा हर जरूरतमंद की मदद किया जाता है मै “भारतीय सेना”में अपनी सेवा बॉर्डर पर देश के लिए दे रहा हूं और आज युवाओं को समाज के प्रति जागरूक और वफादार,मददगार बना कर एक नहीं दिशा के साथ समाज और देश को एक नया संदेश भी दे रहा हूं, कृपया आप सब इस मुहिम में हमारी मदद करें,