*गौराबादशाहपुर में बैंक मित्र से 2.90 लाख की लूट, बैंक मित्र घायल*
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर ओझयनिया गांव स्थित रेलवे अंडरपास के पास बीती रात बदमाशों ने बैंक मित्र को मारपीट कर 2 लाख 90 हजार रुपये लूट लिए। घटना में घायल बैंक मित्र का इलाज सिपाह स्थित एक निजी अस्पताल में कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश में देर रात तक घेरेबंदी की।
गद्दोपुर निवासी सूर्यमणि राय मुफ्तीगंज बाजार में बैंक मित्र का काम करते हैं। पांच सितंबर को ईद-उल-मिलादुन्नबी का अवकाश होने के चलते बैंक बंद रहने वाला था। इस कारण उन्होंने मंगलवार शाम करीब तीन लाख रुपये बैंक से निकाले थे। लेन-देन का कार्य निपटाने के बाद वे रात लगभग 8 बजे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे।
करीब 8.30 बजे रेलवे अंडरपास के पास पहले से घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने उन पर बांस से हमला कर दिया। इससे वे सड़क पर गिर पड़े। बदमाशों ने उन पर डंडों से हमला किया और रुपये से भरा बैग छीनकर इटैली गांव की ओर भाग निकले।
सूचना पाकर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों के अनुसार बैग में 2.90 लाख रुपये थे।
थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल लूट की सटीक रकम स्पष्ट नहीं हो पाई है। पीड़ित की हालत घबराहट भरी है और वह अलग-अलग बातें कर रहा है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर घेरेबंदी की गई है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।