*बरईपार: कंधी पुल से छलांग लगाने वाले युवक का चौथे दिन मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम*
*********************
*संवाद- माता चरण पांडे*
तेजीबाजार थाना क्षेत्र के मरगुपुर निवासी राजकुमार सिंह (30 वर्ष) पुत्र स्व. राधेश्याम सिंह, बीते 4 दिन पूर्व किसी बात से नाराज होकर कंधी पुल से सई नदी में कूद गए थे। उसी शाम डायल-112 पुलिस को मौके से उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन मिला था।
घटना के बाद मरगुपुर ग्राम प्रधान अमरेश सिंह और हिलाली ग्राम प्रधान आजाद सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से युवक की खोजबीन शुरू की, जिसके बाद पुलिस, प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम ने लगातार तलाश अभियान चलाया।
मंगलवार को चौथे दिन युवक का शव खुंशापुर (हैदरपुर) गांव के पास नदी में पुल से करीब 3-4 किमी दूर मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।