*जौनपुर: 8 सितम्बर से सड़कों पर नहीं चलेंगे अनफिट स्कूली वाहन – डीएम दिनेश चंद्र*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्यालय वाहन तभी संचालित होंगे जब उनके सभी आवश्यक प्रपत्र — फिटनेस, परमिट, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र व चालक का डीएल आदि पूर्ण होंगे।
उन्होंने चेतावनी दी कि 08 सितम्बर के बाद कोई भी अनफिट स्कूली वाहन सड़कों पर नहीं चलेगा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि 1 जुलाई से 31 अगस्त तक अनफिट वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर 90 वाहनों का चालान व बंदी की गई है। संबंधित विद्यालय प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर आवश्यक कागजात पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रतिनिधि, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, एआरटीओ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, सीओ ट्रैफिक, आरआई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।