*मनबढ़ छात्रों ने शिक्षिका की अश्लील तस्वीरें साझा की*
प्रेम शर्मा
जौनपुर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर के एक निजी विद्यालय की शिक्षिका की तस्वीरें एडिट कर दशवीं के कुछ मनबढ़ छात्रों ने सोशल मीडिया पर साझा कर दी हैं। अश्लील तस्वीरें शेयर होने पर पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ग्रुप एडमिन सदस्यों में एक नामजद व अज्ञात के खिलाफ लाइन बाजार थाना में मुकदमा दर्जकर जांच कर रही है।शिक्षिका को विद्यालय की ही एक छात्रा ने एडिट कर अश्लील तस्वीर साझा करने की सूचना दी। शिक्षिका ने जानकारी ली तो पता चला कि यह तस्वीर हाईस्कूल के छात्रों द्वारा सोशल मीडिया, स्नैपचैट व इंस्टाग्राम पर शेयर किया जा रहा है। अपने तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अश्लीलता के साथ साझा होते देख शिक्षिका हैरान हो गई। उन्होंने सोमवार की शाम इसकी तहरीर लाइन बाजार थाने में दी। तहरीर में बताया कि विद्यालय के कुछ मनबढ़ छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाया गया है। इंस्टाग्राम व स्नैपचैट पर उसकी तस्वीर को अश्लील फोटो के साथ एडिट करके साझा किया जा रहा हैं और बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर ग्रुप एडमिन समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।