*जम्मू-कश्मीर लैंडस्लाइड : यूपी के 9 श्रद्धालुओं की मौत, मुआवजा का ऐलान*
*********************
*संवाद– प्रशांत तिवारी*

वैष्णो देवी धाम ट्रैक पर 26 अगस्त को हुए भूस्खलन में उत्तर प्रदेश के 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4-4 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर सरकार से भी संपर्क किया जा रहा है।
अब तक 3 मृतकों की पहचान हो चुकी है, जिनमें बागपत की चांदनी (24), उनकी बहन नीरा और मुजफ्फरनगर के क्रिकेटर कार्तिक कश्यप (21) शामिल हैं। चांदनी के पति मयंक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनकी शादी को चार महीने ही हुए थे।
कार्तिक कश्यप के माता-पिता, बहन और मौसेरी बहन भी गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक अंजलि नाम की युवती का भी नाम सामने आया है, लेकिन उनके घर की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है।