*जौनपुर : करंट से तीन की मौत, जांच रिपोर्ट में बिजली विभाग और नगर पालिका की लापरवाही आई सामने*

*दोषी अधिकारियों के निलंबन की प्रक्रिया शुरू*
*पीड़ित परिवारों को 7:50 लाख की सहायता राशि की जाएगी प्रदान*
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर सोमवार शाम तेज बारिश के दौरान करंट उतरने से तीन लोगों की मौत हो गई। करंट लगने से दो लोग नाले में बह गए, जबकि एक ऑटो चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जिलाधिकारी ने हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई थी। बुधवार शाम सौंपी गई रिपोर्ट में विद्युत विभाग और नगर पालिका परिषद के अवर अभियंता की लापरवाही उजागर हुई। टीम में सीआरओ, क्षेत्राधिकारी नगर और अधीक्षण अभियंता शामिल थे।
दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों के निलंबन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधीक्षण अभियंता रमेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक पीड़ित परिवार को 7.50 लाख रुपये की सहायता 24 घंटे के भीतर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।