*सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मुमताज अहमद अंसारी के नेतृत्व में भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जयंती*
***********************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता तीखी आवाज 24.in*
बदलापुर सल्तनत बहादुर महाविद्यालय जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मुमताज अहमद अंसारी के नेतृत्व में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई
तथा एक संगोष्ठी कर लोगों को जागरुक करते हुए एक पद यात्रा निकाली गई ।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया,
तथा कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि बाबा साहब ने मानव कल्याण ,सामाजिक समरसता, महिला उत्थान को संविधान में विशेष स्थान दिलाया।
स्वतंत्रता आंदोलन के समय भारत की एकता अखंडता को सुनिश्चित करने हेतु उन्होंने ऊर्जा भरने का कार्य किया ,साथ ही साथ ऐसे वर्ग का प्रतिनिधित्व किया जो समाज की मुख्य धारा से वंचित था ।ऐसे प्रकाश पुंज का महाविद्यालय के स्वयंसेवकों के साथ-साथ सूरज मौर्य ,शिवम मौर्य ,सत्यम मौर्य ,समेत काफी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया।
