सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मिश्रौली ग्राम पंचायत के पास फोरलेन पर अनियंत्रित होकर फॉर्च्यूनर कार पलटने से 7 लोग घायल
====================
शिव पूजन मिश्रा
संवाददाता *तीखी आवाज* *बदलापुर*

सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मिश्रौली ग्राम पंचायत के पास फोरलेन पर, फॉर्च्यूनर कार से वाराणसी से लखनऊ जा रहे एक ही परिवार के 7 लोग जनपद आजमगढ़ ग्राम पकड़ी कला थाना तराव निवासी आरडी सिंह ,अमित सिंह, रितिका सिंह, संतोष सिंह, शेर बहादुर , मासूम भौमी सिंह, अनन्या सिंह फॉर्च्यूनर कार के अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट जाने से बुरी तरह घायल हो गए। घटना होते ही आसपास के काफी लोग इकट्ठा हो गए, जिन्होंने पुलिस को सूचना देते हुए सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने प्रथमोपचार कर तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए आरडी सिंह, संतोष सिंह, मासूम भौमी सिंह को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।