जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में पैदल गश्त कर जनता को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में पैदल गश्त कर जनता को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

 

सुलतानपुर। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा व दशहरा के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ सुल्तानपुर थाना को0नगर शहर का पैदल भ्रमण कर शहर की कानून व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा जनता से संवाद स्थापित कर आगामी त्यौहार को मिलजुल कर सकुशल, शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्वक मनाने, अफवाह व झूठी खबरों पर ध्यान न देने और अफवाहों को फैलने से रोकने में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करने के साथ साथ सुरक्षा गाइडलाइंस का पालन करने में आमजनमानस से अपील की गई एवं जनता को पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिलने का भरोसा दिलाया गया। आवागमन मार्ग पर बैरिकेटिंग व रुट डायवर्जन के सम्बन्ध में सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, प्र0नि0 को0नगर, यातायात प्रभारी व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे

 

जिला संवाददाता शुभम् कौशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *