*बाबा परमहंस गेट के पास खड़ी टेलर से टकराया बाइक सवार हुई मौत*
*****************************
*संवाद-शिवपूजन मिश्रा*
बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मिरशादपुर गांव के समीप परमहंस गेट के सामने खड़े ट्रेलर से टकराकर अनियंत्रित बाइक सवार युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया किजौनपुर से बदलापुर की तरफ आ रहा तेज रफ्तार बाइक सवार युवक परमहंस गेट के पास खड़े ट्रेलर में घुस गया। इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची बदलापुर कोतवाली पुलिस ने उसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कुंदन कुमार पुत्र सुरेश निवासी किशुनपुर बैशाली बिहार के रूप में की गई। परिजनों को भी पुलिस द्वारा सूचना दे दी गई परिजनों ने बताया कि उसकी ससुराल बक्शा थाना क्षेत्र मे पड़ती है, जहां वह गया हुआ था। वहीं से किसी काम से बदलापुर की तरफ जा रहा था। रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है। दूसरी घटना में बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर चौकी अंतर्गत आने वाले घनश्यामपुर रोड पर कुशहा मोड़ पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के गोनौली गांव निवासी प्रशांत उपाध्याय 26 वर्ष व बक्शा थाना क्षेत् निवासी रितेश दुबे 28 वर्ष बाइक से खुटहन से बदलापुर की तरफ आ रहे थे। कुशहा मोड़ पर दोनों बाइक सवार घायल हो गए। दोनों को सीएचसी बदलापुर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों का प्रथम उपचार कर प्रशांत की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।