*भाजपा जिला कार्यालय सीहिपुर में सरदार पटेल जयंती समारोह को लेकर जिला योजना बैठक संपन्न*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
 
भारतीय जनता पार्टी द्वारा सीहिपुर स्थित जिला कार्यालय पर सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान को लेकर जिला योजना बैठक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र महामंत्री एवं जिला प्रभारी संतोष सिंह पटेल रहे।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की राजनीतिक एकता के शिल्पकार, अनुशासन और संगठन के प्रतीक थे। उन्होंने केवल रियासतों का विलय ही नहीं किया, बल्कि देश को एक धारा, एक भावना और एक पहचान में पिरो दिया।
श्री पटेल ने कहा कि आज जब देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की दिशा में अग्रसर है, तब हमें सरदार पटेल के योगदान को केवल स्मरण नहीं, बल्कि अपने कर्म में उतारने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि भाजपा का यह 150वीं जयंती समारोह अभियान केवल उत्सव नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण का संकल्प अभियान है। इस अवसर पर पार्टी द्वारा गांव-गांव में एकता पदयात्रा, विचार गोष्ठी, चित्र प्रदर्शनी और जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
बैठक में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।

 
									 
		 
		