*दो बालिग एक नाबालिग तीन लड़कियां हुईं लापता*

*दो बालिग एक नाबालिग तीन लड़कियां हुईं लापता*
प्रेम शर्मा
जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन लड़कियों के अपहरण होने का मामला सामने आया है| जिसमें एक 18 वर्षीय युवती एवं दो नाबालिक लड़कियां शामिल हैं |यह तीनों घटनाएं 19 मार्च को हुई| पहले मामले में 18 वर्षीय युवती को आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाने के रानू यादव और संतोष वर्मा बहला- फुसलाकर भगा ले गए| दूसरी घटना में एक अल्पसंख्यक समुदाय की नाबालिक लड़की को गांव का ही संदीप गौतम अपने साथ ले गया |तीसरी घटना में एक किशोरी अपने मौसा के घर आई थी, वह सरपतहां थाना क्षेत्र की रहने वाली है| गांव का रहने वाला विवेक बिंद उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया |तीनों पीड़ित परिवारों की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है |पुलिस लड़कियों और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *