*दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल*
*पहले खूब शराब पिलाई बाद में सुनियोजित ढंग से गोली मार दी*
************************
*संवाद-माता चरण पांडे*
तेजी बाजार थाना क्षेत्र के चितौड़ी गांव मेंआम के बगीचे में हुई नवयुवक की हत्या में युवक का दोस्त ही युवक का कातिल निकला, गिरफ्तार आरोपी दोस्त ने बताया कि वह मेरी बहन से बात करता था जिसे मैं बर्दाश्त नहीं कर पाया, इसी बात को लेकर हम तीनों दोस्तों ने सुनियोजित ढंग से योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस की पूछताछ के अनुसार पहले मृतक छोटेलाल को दोस्ती की बात कहकर विश्वास जीता, फिर पार्टी के बहाने बाजार लेकर गए और सुनसान आम के बगीचे में खूब शराब पिलाई गई । इसके बाद हत्या को अंजाम दिया गया। काफी दूर कोई रहवासी बस्ती नहीं थी इसलिए हम सभी ने इस स्थान को चुना। पकड़े गए आरोपी अमित ने शुरुआती पूछताछ में घटना में मुख्य रूप से अशोक गौतम व अमन को हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता बताया। पूर्व समय से अमन, अशोक, अमित और मृत छोटेलाल दोस्त हुआ करते थे, लेकिन अमन को एक बात से बेहद नाराजगी थी कि छोटेलाल उसकी बहन से फोन पर बात करता था। अमन की बहन से मृत छोटेलाल की बातचीत होती थी तो दोस्त अशोक भी छोटेलाल की पत्नी से घंटों बात करता था। पकड़े गए आरोपी चचेरे भाई अमित ने स्वीकार किया की बगीचे में पहले छोटेलाल, अशोक एवं अमित ही थे। कुछ देर बाद देसी तमंचा के साथ आरोपी अमन गौतम ने आकर छोटेलाल को गोली मार दी। इससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई। सुनसान स्थान होने के कारण घटना की जानकारी भी परिजनों को काफी देर बाद हुई थी।