*तनाव मुक्त परीक्षा, हेल्प डेस्क से पाए समाधान!*
सुधा द्विवेदी

जौनपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर छात्र अक्सर तनाव में रहते हैं, जिससे कुछ छात्र परीक्षा छोड़ने या नकल करने की कोशिश करते हैं, जबकि कुछ डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। ऐसे छात्रों की समस्याओं का समाधान करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से हेल्प डेस्क स्थापित की गई है, जहां शिक्षकों को काउंसलर के रूप में नियुक्त किया गया है। यह पहल जिले में पहली बार की गई है, जिससे छात्रों को उनके विषय संबंधी समस्याओं का समाधान आसानी से मिल सकेगा।
राजकीय पुस्तकालय में स्थापित हेल्प डेस्क पर विषय विशेषज्ञों के माध्यम से छात्रों की काउंसलिंग की जाएगी, ताकि वे परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें। डीआईओएस ने अलग-अलग दिन विषयवार विशेषज्ञ नियुक्त किए हैं। जिले के किसी भी विद्यालय में पढ़ने वाला छात्र सुबह 10 बजे से 3 बजे तक राजकीय पुस्तकालय में पंजीकरण कराकर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकता है।
यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगी, जिसमें 1.5 लाख से अधिक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान छात्रों को किसी भी विषय से संबंधित समस्या का समाधान करने के लिए राजकीय जिला पुस्तकालय में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है, जो 12 मार्च तक संचालित रहेगा। पुस्तकालय में हर दिन एक विषय के दो विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे, जो छात्रों की समस्याओं का समाधान करेंगे।
विशेषज्ञों की नियुक्ति इस प्रकार है:
– सोमवार: हिन्दी – अंकिता यादव और चंदन मिश्रा
– मंगलवार: गणित – नीतिश सिंह और जोगेंद्र यादव
– बुधवार: विज्ञान और जीव विज्ञान – अनीता कुमारी रत्ना और सुभद्रा कुमारी
– गुरुवार: सामाजिक विज्ञान – संदीप शुक्ला और अतुल सिंह
– शुक्रवार: अंग्रेजी – सुनील कुमार विश्वकर्मा और शशि यादव
– शनिवार: मनोविज्ञान – सुप्रिया द्विवेदी
इस हेल्प डेस्क का उद्देश्य यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को मानसिक संजीवनी देना है, ताकि वे तनाव मुक्त होकर परीक्षा में अच्छे अंक ला सकें।