*प्रतापगढ़ में साइकिल सवार को बचाने में पलटी कार ठेकेदार की मौके पर मौत*
अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बधवा बाजार के पास एक साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान विक्रम पट्टी गांव के रहने वाले ठेकेदार अनिल सिंह (50) के रूप में हुई है। वह मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे अपनी कार से बधवा बाजार की ओर जा रहे थे। बाजार के समीप पहुंचते ही सामने से एक साइकिल सवार आ गया। उसे बचाने की कोशिश में अनिल की कार अनियंत्रित हो गई और पलट गई।घायल अनिल को तुरंत इलाज के लिए जौनपुर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को घर ले आए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है अनिल सिंह दो भाई थे। उनके परिवार में पत्नी सुषमा के अलावा दो बेटे और एक बेटी हैं। बड़े बेटे सत्यम (28) और छोटे बेटे शिवम (25) की शादी हो चुकी है। बेटी बीएससी की पढ़ाई कर रही है। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।