*महराजगंज ब्लाक के हिलाली ग्राम प्रधान ने बनाया किर्तिमान
माता चरण पांडे
*मजदूरों के साथ जनता के लिए करते हैं श्रमदान, तो एक एक घरों में चुन चुन कर करते हैं गांव विकास के काम*
*जिले में पहले प्रधान है आजाद सिंह जो न तो भौकाल न ही दिखावा साधारण रूप में जनता के बीच रहना करते हैं पसंद*
*बहुतायत ग्रामीण को हैंडपंप, शौचालय, आवास, लाईट, इंटरलॉकिंग, खड़न्जा, राशनकार्ड, पेंशन, सहित सुविधाओं से कर रखे हैं लाभान्वित*