*शाहगंज विधायक रमेश सिंह बने निषाद पार्टी विधानमंडल दल के नेता*

*शाहगंज विधायक रमेश सिंह बने निषाद पार्टी विधानमंडल दल के नेता*

प्रेम शर्मा

शाहगंज विधायक रमेश सिंह को निषाद पार्टी ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विधान मंडल दल का नेता नियुक्त किया है| विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे की तरफ से रविवार को भेजे गए पत्र के माध्यम से इस नियुक्ति पत्र की आधिकारिक पुष्टि की गई |पिछले विधानसभा चुनाव में विधायक रमेश सिंह ने एक ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, जब उन्होंने समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव (ललई) को पराजित कर, शाहगंज सीट पर भाजपा गठबंधन के तहत निषाद पार्टी का परचम लहराया, यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण थी क्योंकि सीट पर लंबे समय से समाजवादी पार्टी का वर्चस्व रहा था| शाहगंज विधायक रमेश सिंह को मंगलवार से प्रारंभ होने वाले विधानमंडल के बजट सत्र की तैयारियों के लिए लखनऊ बुलाया गया है |जहां वे कार्य मंत्रणा समूह और सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेंगे |उनकी इस नियुक्ति पर क्षेत्र में भाजपा और निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी| अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक रमेश सिंह ने कहा कि यह सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूरे शाहगंज की जनता का सम्मान है|उन्होंने इस नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *