*यूपी बोर्ड परीक्षा में नकाब पहनने को लेकर उठा विवाद विधानसभा पहुंचा*
प्रेम शर्मा

जौनपुर में यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में नकाब पहनने को लेकर उठा विवाद अब विधानसभा तक पहुंच गया है |समाजवादी पार्टी के विधानसभा सचेतक और विधायक कमाल अख्तर ने शुक्रवार को यह मुद्दा विधानसभा में उठाया |
आपको बता दें कि खेतासराय मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल की चार छात्राएं 24 फरवरी को सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली में हिंदी की परीक्षा देने पहुंची थीं| और नकाब पहनकर परीक्षा देना चाहती थी| केंद्र पर तैनात परीक्षकों ने मना किया तो छात्राएं परीक्षा छोड़कर चली गईं| इसी वजह से इस परिवार की 6 अन्य छात्राएं परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंची| केंद्र व्यवस्थापक के मुताबिक छात्राएं चेहरे का मिलान कराने से मना कर दिया था |सपा प्रवक्ता अमीक जामेई ने छात्राओं के परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया था |इसी कड़ी में विधायक कमाल अख्तर ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया |विधानसभा अध्यक्ष ने मामले को संज्ञान में लेने का निर्देश दिया है| सपा प्रवक्ता ने कहा की पार्टी, पीड़ित छात्राओं के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाएगी|