*प्रतापगढ़ /थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत ग्राम सभा अतरौरा मीरपुर में रास्ते को लेकर इकट्ठा हुए ग्रामीण*

प्रतापगढ़ जिले के थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत ग्राम सभा अतरौरा मीरपुर में एक रास्ते को लेकर इकट्ठा हुए कूछ ग्रामीण व प्रधान जियालाल का कहना है कि यह कच्चा रास्ता 3 साल पहले बनाया गया था। सबकी सहमति से वहीं पर विरोधी फागू हरिजन आदि लोगों का कहना है यह हमारी भूमधारी जमीन है इसमें कोई रास्ता नहीं है। और ना हम लोगों की सहमति से बना है। जब इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल महेश से बात की गई उन्होंने बताया कि फागु हरिजन आदि की यह भूमिधरी जमीन है नक्शे में वहां कोई रास्ता नहीं है। जिसकी धारा 24 के अंतर्गत उपजिलाधिकारी पट्टी के यहां से पत्थरगड्डी का आदेश हुआ था। जिसका हम लोगों के द्वारा अनुपालन भी करवाया गया है। और जब इस संबंध में थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा संतोष कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मौके पर चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक राजन बिंद को भेजा गया था। दोनों पक्षों को शनिवार को समाधान दिवस के दिन थाने पर बुलाया गया है तब तक वहां पर शांति व्यवस्था कायम है।