*प्रतापगढ़ पुलिस और कानपुर एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार*
अनिल मिश्र
कानपुर में एसटीएफ और प्रतापगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा घोषित 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश की पहचान नदीम उर्फ सेबू उर्फ रिजवान के रूप में हुई है।
22 वर्षीय यह अपराधी प्रतापगढ़ के लीलापुर थाना क्षेत्र के दादूपुर पड़ान गांव का निवासी है।एसटीएफ कानपुर यूनिट और थाना फतनपुर पुलिस की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर 21 जनवरी को यह कार्रवाई की। आरोपी को कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में स्थित नरवल मोड़ के पास रिलायंस जियो पेट्रोल पंप की पार्किंग से धर दबोचा गया। इस अभियान में जेठवारा पुलिस टीम का भी विशेष योगदान रहा। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल चार मुकदमे दर्ज हैं। क्षेत्र में बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने की दिशा में यह गिरफ्तारी पुलिस की एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।